- Advertisement -
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस (Double Decker bus ) पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा मथुरा जिले के थाना बलदेव इलाके के गांव गढ़सौली के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.45 बजे नोएडा से भिंड जाते हुए डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गई।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने घायलों को आगरा के जसवंत अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों में से तीन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड के रहने वाले हैं, जबकि एक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शव गृह में रखाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
- Advertisement -