- Advertisement -
ऊना। जिला प्रशासन ने भले ही कर्फ्यू (Curfew) ढील के समय वाहन सड़कों पर न दौड़ाने के निर्देश दिए है। बावजूद इसके लिए कई वाहन मनमर्जी करते हुए बिना किसी डर के सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहे है। ऐसे वाहन चालकों को सोमवार को ऊना पुलिस ने सबक सिखाया। पुलिस लाइन झलेड़ा के समीप पुलिस ( Police)ने करीब एक घंटे तक नाकेबंदी की। इस नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बेवजह व बिना पास के सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे दर्जनों चालकों के चालान किए। वहीं पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर पुलिस लाईन झलेड़ा भेज दिया।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे थाना प्रभारी दर्शन सिंह की अगुवाई पुलिस जवानों ने पुलिस लाइन झलेड़ा के समीप नाकेबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने दोनों ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की। जिन वाहन चालकों के पास जिला प्रशासन द्वारा जारी पास थे, उनको पुलिस जवानों ने जाने दिया, जबकि जो वेवजह घूम रहे थे, उनमें से कई का चालान किया, जबकि अन्यों को जब्त किया। थाना प्रभारी ऊना दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुबह करीब एक घंटे तक पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस ने बिना कारणों से घूम रहे वाहन चालकों के चालान किए। जबकि अन्यों के वाहन जब्त किए गए। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि कर्फ्यू नियमों का पालन करे और वाहनों को सड़कों पर ना लाएं।
- Advertisement -