-
Advertisement
मंडी: दर्जनों घरों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा, बीबीएमबी नींद में
मंडी। पंडोह बाजार के साथ लगते अप्पर पंडोह के दर्जनों परिवार 11 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन (High Tension Electricity Line) के खतरे में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इन परिवारों को हर समय यही डर सताता रहता है कि पता नहीं कब बिजली का झटका मौत बनकर उन पर टूट पड़े। उधर, कई शिकायतों के बाद भी बीबीएमबी प्रबंधन (BBMB Management) की नींद नहीं टूटी है।
अप्पर पंडोह निवासी चेतन शर्मा, लाल चंद शर्मा, ठाकर दास, भूषण शर्मा, नागेंद्र शर्मा, रूकमणी शर्मा, विपन शर्मा, लीला देवी, हेम राज शर्मा और बाल बिहारी शर्मा आदि ने बताया कि उनके घरों के उपर से बीबीएमबी की 11 केवी की लाईन गुजरती है। उन्होंने कई बार बीबीएमबी प्रबंधन को इस विषय में पत्र लिखकर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचित किया, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। इन परिवारों के पास कहीं और जमीन भी नहीं, जहां पर जाकर ये अपना दूसरा आशियाना बना सकें। उनका कहना है कि अगर प्रबंधन अब भी हमारी बात को नहीं मानता है तो फिर सभी लोग एकत्रित होकर बीबीएमबी के कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में बारिश का कोहराम- 91 सड़कें बंद, सोलन में सड़क धंसी
पहले जांच होगी, रिपोर्ट बनेगी, फिर एक्शन लेंगे
वहीं, बीबीएमबी पंडोह के विद्युत एवं यांत्रिक मंडल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि इस बारे में एक पत्र उनके कार्यालय में प्राप्त हुआ है। यह बिजली की तारें काफी पुरानी हैं। अधिकारियो को मौके पर भेजकर जांच की जाएगी। जो रिपोर्ट आएगी उसे उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और जो दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।