-
Advertisement
मां के मोक्ष की कामना लेकर पदयात्रा पर निकली डॉ. आस्था अग्निहोत्री
Dr. Aastha Agnihotri: ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री (Simmi Agnihotri) के निधन के बाद उनकी बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री (Aastha Agnihotri) अपनी मां के लिए मोक्ष की कामना लेकर माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार की तरफ पद यात्रा (Padayatra) पर निकली है। उन्होंने पिता मुकेश अग्निहोत्री के साथ इस तीन दिवसीय पैदल यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उनकी मां अपने अंतिम समय में माता के जागरण की तैयारी कर रही थी लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। माता की अधूरी इच्छा के चलते बेटी ने मां को मोक्ष दिलाने के उद्देश्य से माता के दरबार पैदल पहुंचकर नतमस्तक होने का निश्चय किया है।
बेहद धार्मिक स्वभाव की थीं सिम्मी अग्निहोत्री
गोंदपुर जयचंद स्थित अपने निवास आस्था कुंज से शुक्रवार सुबह आस्था ने पिता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) के साथ उन्होंने यह पैदल यात्रा शुरू की है। तीन दिन तक चलने वाली इस पैदल यात्रा का पहला पड़ाव रहने वाला है। गौरतलब है कि मुकेश अग्निहोत्री की विधानसभा चुनावों में जीत के बाद सिम्मी अग्निहोत्री अकसर माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni) की पैदल यात्रा पर जाती थी वहीं अपनी माता के मोक्ष के लिए अब आस्था अग्निहोत्री मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए पैदल रवाना हुई है। इस मौके पर आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी माता सिम्मी अग्निहोत्री बेहद धार्मिक स्वभाव की थी।
अपने देहांत के समय माता के भव्य जागरण की तैयारी में लगी थी। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और उनकी माता की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। माता के प्रति रखे गए जागरण समारोह के अधूरा रहने के चलते उनकी मां को मोक्ष प्राप्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए इसलिए उन्होंने माता चिंतपूर्णी के दरबार की यह पैदल यात्रा शुरू की है जिस पर पिता मुकेश अग्निहोत्री कदम से कदम मिलाते हुए साथ चल रहे हैं।