Home»News» भोरंज उपचुनावः डॉ. अनिल धीमान होंगे BJP प्रत्याशी
भोरंज उपचुनावः डॉ. अनिल धीमान होंगे BJP प्रत्याशी
Update: Sunday, March 19, 2017 @ 12:11 PM
- Advertisement -
(Bhoranj byelections)हमीरपुर। भोरंज विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार कऱने के लिए बीजेपी ने अपना महारथी मैदान में उतार दिया है। बीजेपी नेताओं ने स्व. आईडी धीमान के बेटे डॉ अनिल धीमान के नाम पर मुहर लगा दी है। जिला परिषद सदस्य पवन कुमार पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट होंगे। प्रदेश बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में भोरंज के होटल सनशाइन में एक बैठक हुई। जिसमें बतौर चुनाव समिति के सचिव रणधीर शर्मा ने डॉ. अनिल धीमान को भाजपा के भोरंज उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया। बैठक में रणधीर शर्मा, वीरेंद्र कंवर, जय राम, महेंद्र सिंह, कृपाल परमार, प्रवीण शर्मा, अनिल ठाकुर, डा. अनिल धीमान के अलावा भोरंज विस् के मतदान केंद्र, ग्राम केंद्र, बीएलए, प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। जाहिर है कि बीजेपी की तरफ से स्व. आईडी धीमान के पुत्र डॉ. अनिल धीमान का नाम इस सीट के लिए फाइनल हो चुका था और बस इसकी औपचारिक घोषणा ही बाकी थी।
पवन कुमार पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट
बीजेपी की ओर से अनिल धीमान के अलावा जिला परिषद सदस्य पवन कुमार, प्रदेश सचिव कमलेश कुमारी के नाम हाईकमान को भेजे थे, जिनमें से अनिल धीमान के नाम पर मुहर लगी। उधर कांग्रेस की तरफ से नौ आवेदकों ने आवेदन किया है और उनके नामों को पार्टी हाइकमान के पास भेजा गया है। भोरंज विधानसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होगा। और 13 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी। 21 मार्च को प्रत्याशी अपने- अपने नामांकन दाखिल कर पाएंगे और 24 मार्च को नाम वापस लिए जा सकते हैं। एक तरफ जहां पर कांग्रेस इस सीट को हर हाल में बीजेपी से जीतना चाहती है वहीं बीजेपी इस पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। यह चुनाव दोनों ही दलों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।