- Advertisement -
शिमला। हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के चुनाव में हिमाचल प्रदेश के डॉ. अश्वनी कुमार को अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में देश भर के सभी जोन के शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व विधायक तथा प्रधान सनेंडे को संगठन के लिए दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
चुनावी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए देश के चारों जोन के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. अश्वनी कुमार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ.अश्वनी कुमार प्रदेश हिमाचल से संबंधत रखते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि जो विश्वास देशभर के शिक्षकों ने उन पर प्रकट किया है वे उस पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने देशभर के सभी शिक्षकों संगठनों व देशभर के सभी शिक्षकों का इस अपार समर्थन के लिए धन्यवाद किया है।
डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया की संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपना मांगपत्र सौंपेगा, जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली, आरटीई में विद्यार्थियों की आयु में बदलाव करके 3 से 18 वर्ष करना, सभी विद्यार्थियों को सेकेंडरी स्तर पर शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार हो, देश भर में सभी शिक्षकों की सेवानवृत्ति आयु एक समान हो, देशभर के सभी प्रदेशों में खाली चल रहे अध्यापकों के पदों को भरना और पूरे देश में एक समान पाठयक्रम के बारे केंद्र सरकार के समक्ष मांग करेंगे।
- Advertisement -