Home » HP-1 •
कांगड़ा » पत्नी व बेटी संग पौंग डैम निहारने पहुंचे निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसंग सांग्ये
पत्नी व बेटी संग पौंग डैम निहारने पहुंचे निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसंग सांग्ये
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 4:19 PM
रविंद्र चौधरी/नगरोटा सूरियां। निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डॉ. लोबसंग सांग्ये अपनी पत्नी व बेटी के साथ रेंसर की गढ़ी पहुंचे। वह डैम से बोट के जरिए पौंग डैम से यहां पहुंचे। यहां पर हिमाचल अभी अभी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह यहां पहली बार आएं हैं और यह बहुत सुंदर है।
यहां आकर शांति व खुशी मिली है। वह चाहते हैं कि यहां पर और पर्यटक आए। इसके लिए ज्यादा प्रचार करने की जरूरत है। यहां पर जनता को बताना चाहिए कि यहां क्या है और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्लेन से जब पौंग डैम को देखते थे तो यह बहुत छोटी दिखती थी, लेकिन यहां आकर पता चला कि पौंग डैम कितना बड़ा है।
प्रदेश सरकार को यहां पर मूलभूत सुविधाओं की तरफ ध्यान देना चाहिए। बोटिंग शुरू करनी चाहिए। ज्यादा टूरिस्ट यहां आए इसके लिए रेस्टोरेंट खोलने चाहिए। यातायात की सुविधा हो, प्रचार करें तो ज्यादा लोग आएंगे। बहुत सुंदर है यह, मन को शांति मिलती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट