- Advertisement -
नाइजीरिया की डॉ. नागोजी ओकोंजो इवेला विश्व व्यापार संगठन ( WTO) की महानिदेशक (DG)बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। वह इस पद पर विराजमान होने वाली पहली महिला के साथ पहली ही अफ्रीकी ( African) भी होगी। खास बात यह है कि डॉ. नागोजी को अमेरिकी सरकार ( US Government) का भी समर्थन मिल गया है। अब तक उन्हें दक्षिण कोरिया की यू म्योंग ( Yu Myong of South Korea) से चुनौती मिल रही थी, उन्हें डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का समर्थन हासिल था। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद अब म्योंग ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है , ऐसे में नागोजी के डब्ल्यूटीओ की डीजी बनने का रास्ता साफ हो गया है।
अमेरिका के यूएसटीआर के ऑफिस के माध्यम से डॉ. नागोजी ओकोंजो इवेला को डीजी के रूप में समर्थन देने की घोषणा की गई है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिडेन हैरिस प्रशासन नागोजी की उम्मीदवारी के लिए अपना मजबूत समर्थन दे रहा है। नागोजी इवेला पिछले 25 वर्षों से विश्व बैंक व नाइजीरियाई वित्त मंत्री के रूप में दो कार्यकाल से अर्थशास्त्र और कूटनीति में ज्ञान का खजाना है। ऐसे में वो बेहतर ढंग से डब्ल्यू टीओ का नेतृत्व करेगी। उधर डॉ. नागोजी ओकोंजो इवेला ने बाइडेन प्रशासन को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है।
- Advertisement -