- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। डॉ. वाईएस परमार नौणी विश्वविद्यालय (Dr. YS Parmar Nauni University) में नए वाइस चांसलर की नियुक्ति हो गई है। डॉ. परविंदर कौशल को नया वाइस चांसलर (Vice chancellor) नियुक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल व डॉ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय के चांसलर आचार्य देवव्रत ने उनकी नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर डॉ. परविंदर कौशल सोलन के ही रहने वाले हैं और उन्होंने फॉरेस्ट्री में पीएचडी (PHD) 1987 में यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से की है।
जबकि इससे पहले वे 1978 में डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय में ही एमएससी (MSC) के छात्र रह चुके हैं। उन्हें 1989 में युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी मिल चुका है और वह करीब 18 देशों का दौरा कर चुके हैं।
- Advertisement -