- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी, फतेहपुर। पुरानी पेंशन स्कीम बहाली और अन्य मांगों को लेकर पूर्व सांसद और “हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी” के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत (Dr. Rajan Sushant) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल के कांगड़ा जिला के फतेहपुर (Fatehpur) में डॉक्टर राजन सुशांत अपने समर्थकों सहित अनिश्चितकालीन धरने (Dharna) पर बैठ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि ये धरना तब तक चलता रहेगा जब तक कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती। फतेहपुर के हांडा चौंक पर धरने पर बैठे राजन सुशांत ने कहा कि 13 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के फतेहपुर दौरे के दौरान उनके सामने क्षेत्र के अन्य मुद्दों के साथ साथ न्यू पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने और कर्मचारियों का कोरोना (Corona) काल का रूके हुए डीए (DA) के भुगतान की मांग की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई जनहित की मांगें उनके सामने रखी गईं थीं। इन मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के बाद भी प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिसके चलते सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है, जोकि मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। वहीं डॉ. राजन सुशांत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का भी पूरा समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कानून किसानों को बर्बाद कर देगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी जनहित के मुद्दों से भटक चुकी है।
- Advertisement -