-
Advertisement
समर्थकों के बीच भावुक हुए डॉ. राजेश, तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट
Dehra by-Elections : देहरा सीट से उपचुनाव के लिए सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट मिलने के बाद डॉ राजेश शर्मा ने समर्थकों के संग एक बैठक बुलाई और आगामी रणनीति तय की। देहरा सीट (Dehra) से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) इस दौरान कुछ भावुक (Emotional) दिखे।
मुझे कुर्सी की लालसा नहीं
आपको बता दें, देहरा के एक निजी होटल में यह मीटिंग बुलाई गई थी, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कोई कुर्सी की लालसा नहीं है। मैं पारिवारिक जिम्मेदारी से अब मुक्त हो चुका हूं। बच्चों को अच्छा पढ़ा दिया है। डा. राजेश ने कहा-मैं देहरा की जनता से छल नहीं कर सकता। इस दौरान डा. राजेश काफी भावुक भी नजर आए और समर्थकों के बीच फूट फूट कर रोए और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल देहरा (Civil Hospital dehra) ले जाया गया जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
पत्नी को टिकट देने पर क्या बोले सुक्खू
गौर हो, देहरा उपचुनावों के लिए देहरा से सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं डॉ राजेश (Dr Rajesh Sharma) भी काफी लम्बे समय से फील्ड में डटे हुए थे। उधर, पत्नी को टिकट मिलने पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Cm Sukhvindar Singh Sukkhu) ने कहा है कि उनकी पत्नी अब देहरा से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के समय भी पार्टी हाईकमान ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। वह चाहते थे कि एक परिवार से एक ही राजनीति में आए, लेकिन इस बार फिर से प्रदेश में ऐसी परिस्थितियां बनी हैं कि पार्टी हाईकमान ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में वह इन निर्देशों की अवहेलना नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल तक उनकी पत्नी अब इस क्षेत्र से जनता की सेवा करेंगी। उम्मीद है कि जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी।