-
Advertisement
डॉ राजेश बोले, चुनाव परिणाम देहरा में राजनीति की दशा व दिशा करेंगे तय
देहरा से कांग्रेस कैंडिडेट (Congress candidate from Dehra)डॉ राजेश शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं (Voters) का आभार व्यक्त किया है। डॉ राजेश ने कहा है कि चुनाव परिणाम देहरा में राजनीति की दशा व दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेरे परिवार रूपी देहरा की जनता को शुभकामनाएं। चुनाव की कुछ थकान दूर हुई होगी,एक आध दिन और सुस्ता कर वह भी दूर हो जाएगी। थकान भरे दिन रहे होंगे,पर हौंसले बुलंद होने के कारण किसी ने थकान का जिक्र तक नहीं किया। प्रचार के दौरान कभी पलट कर नहीं देखा,अल सुबह से देर रात तक सफर चलता रहा। खूब आनंद भी उठाया,रात में जब खाने के मेज पर सब इकट्ठे बैठते थे तो दिन भर की चर्चा होती थी,फिर अगले दिन की योजना भी साथ ही तैयार हो जाती थी। खैर हम सभी का यह मिलना आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।
यह भी पढ़ेंः रामपुर के दत्तनगर में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने पर पोलिंग पार्टी सस्पेंड
डॉ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि मैं यहां सबसे पहले आप सभी का धन्यवाद जताना चाहता हूं कि आप सबने अपने काम-धंधे छोड़कर मेरी ताकत बनकर साथ दिया। आपने यही नहीं हर वक्त मेरा हौसला बढ़ाए रखा,आपने कभी मुझे इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि कल की योजना कैसे बनेगी,आपने स्वयं इन सभी कार्यों का निर्वहन कर दिया। अब मतदान हो चुका है,नतीजे कब आएंगे सभी इस इंतजार में रहेंगे,य ह दिन हर किसी के लिए धुकधुकी बढ़ाने वाले होते हैं। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हमें बेफ्रिक रहना है,मां बगलामुखी (Maa Baglamukhi) पर विश्वास रखना है,सब उसके आशीर्वाद से हमारे अनुकूल ही होगा।