-
Advertisement
डॉ राजेश बोले: बीजेपी सरकार कांगड़ा और चंबा जिला से करती है भेदभाव
धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Himachal Congress Treasurer Dr Rajesh Sharma) ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कांगड़ा और चंबा जिला के साथ भेदभाव (Discrimination) के आरोप लगाए हैं। धर्मशाला में शनिवार को डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जब भी प्रदेश में बीजेपी की सरकार (BJP Govt) बनी निचले क्षेत्र से अनदेखी की गई। राजेश शर्मा ने कहा कि धर्मशाला व देहरा की जनता प्रदेश व केंद्र सरकार से पूछ रही है केंद्रीय विश्वविद्यालय कहां है। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण का क्या हुआ।
यह भी पढ़ें:भोरंज में सुक्खू बोले-सीएम ने पौने पांच वर्ष आराम ही फरमाया, अब छान रहे चप्पा-चप्पा
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अपने गृह क्षेत्र मंडी में एयरपोर्ट नही बना पाए। उनका सपना, सपना ही बनकर रह गया। राजेश शर्मा ने कहा प्रदेश में जयराम सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन सरकार से विकास का कोई काम नही हुआ। सरकार की नालायकी से आज पठानकोट- जोगिदं्रनगर रेल सेवा बंद हो गई। अगर सरकार ने समय रहते चक्की रेलवे पुल की मुम्मत की होती तो आज बरसात में पुल ना गिरता।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल व गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने मंहगाई में आग लगाकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन जनता जागरूक है और आगामी चुनावों में जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी। जनता को पता लग चुका है बीजेपी की सरकारों से कोई भी उम्मीद करना मूर्खता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन में चली योजनाओं को अपना बताकर लोगों को धोखे में रखा है। उन्होंने कहा कि अब जनता के पास समय आ गया है वे बीजेपी को इसका कड़ा जबाव देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के बीजेपी नेताओं ने प्रदेश में नेशलन हाईवे के नाम पर भी लोगों को मुर्ख बनाया। आजतक किसी भी नेशलन हाईवे का कार्य शुरू नही हो पाया है।
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के झुठे वादों से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले समय में वह कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों को नजदीक देख सीएम बिना बजट की घोषणाएं कर रहें है। आज बेरोजगारी प्रदेश में सबसे बड़ी चुनोती है। बीजेपी बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एक जुट है तथा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group