-
Advertisement
नड्डा अपनी पार्टी में झांककर देखें- दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई बीजेपीः डॉ राजेश
रविंद्र चौधरी/ देहरा। हिमाचल कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान को उनकी बौखलाहट बताया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस (Congress) को भाई-बहन की पार्टी बताया था। डॉ राजेश ने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से बीजेपी में बौखलाहट और चिंता है, इस कारण नड्डा इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। डॉ राजेश ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को जनता का सहयोग, समर्थन और प्यार मिल रहा है। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है। राहुल गांधी जहां-जहां भी जा रहे हैं, उनको वहां के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। बीजेपी (BJP) नेताओं में इसकी चिंता और बौखलाहट उनकी बयानबाजी में दिख रही है।
यह भी पढ़ें- ऊना में नड्डा ने किया पहले BJP जिला कार्यालय का लोकार्पण, कांग्रेस को बताया भाई-बहन की पार्टी
डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आजादी के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने देश को जोड़ने का काम किया। देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए इसके नेताओं ने अपना बलिदान भी दिया। यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसके नेताओं स्व इंदिरा गांधी और स्व राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना बलिदान दे दिया। आज भी कांग्रेस पार्टी देश में एकता और अखंडता बनाए रखने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है। इसके विपरीत बीजेपी मात्र दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अपने फैसले थोप रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कितना लोकतंत्र है, यह जेपी नड्डा (JP Nadda) बखूबी जानते हैं। स्थिति यह है कि पार्टी अध्यक्ष होने के बाद भी नड्डा पार्टी में अपने फैसले ले नहीं ले पाते हैं।