-
Advertisement
उदयपुर #ITI में शुरू होंगे चार नए ट्रेड, छात्रवास की भी मिलेगी सुविधा
केलंग। उदयपुर आईटीआई (Udaipur ITI) में चार नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां एक छात्रवास भी बनाया जाएगा। यह खुलासा जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने अपने दो दिवसीय लाहुल (Lahaul) दौरे के दौरान किया। रविवार को डॉ. मार्कंडेय ने उदयपुर मंडल में 18 लाख की लगत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन मड़ग्रां का उद्घाटन किया तथा शकोली व त्रिलोकनाथ में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा किया। इसके बाद डॉ. मार्कंडेय ने अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) को लेकर कारगा में अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके उद्घाटन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण अभियान को लेकर एक पुस्तिका भी जारी की।
यह भी पढ़ें: Chowkidar Murder Case: मुकेश ने घटना को बताया राजनीतिक हत्या, न्यायिक जांच की उठाई मांग
डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि संभवत 29 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करने हिमाचल आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा एक बस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी जो कि टनल से पार होने वाली ऐतिहासिक पहली बस होगी। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय आयोजन बनाने के लिए तैयारियां पूरे ज़ोर से चल रही हैं। टनल का कार्य भी सीमा सड़क संगठन द्वारा अंतिम चरण में है। जिसके बाद लाहुल में पर्यटकों (Tourist) का आगमन बढ़ेगा। इसलिए हमें पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। प्रस्तावित पीएम के दौरे के कार्यक्रम को लेकर सभी को अवगत करवाते हुए मार्कंडेय ने बताया कि संभवतः 9 सितंबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी इस सम्बंध में लाहुल का दौरा कर सकते हैं। इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समिति के शमशेर, पंचायतों के प्रतिनिधि, उपमंडलाधिकारी उदयपुर राजकुमार तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page