- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नव नियुक्त चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने पदभार संभालते ही कहा है कि निजी स्कूलों को दी जाने वाले संबद्धता बाबत परीक्षाओं के बाद समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को भविष्य में दी जाने वाली संबद्धता (Affiliation) से पहले मापदंडों को परखा जाएगा उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि अब वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं इसलिए पहले से चल रहे निजी स्कूलों की संबद्धता के नवीनीकरण का भी जब मामला परीक्षाओं के बाद आएगा तो उनकी भी गहराई से परख होगी उसके बाद ही उन स्कूलों का नवीनीकरण होगा जो बोर्ड नियमों के मापदंड पूरा करते होंगे।
ये भी पढ़ें : वीडियो : जय श्री राम के नारों के बीच सोनी ने संभाला शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष का पदभार
सोनी ने इससे पहले मंत्रोच्चारण के बीच पदभार संभाला, उसके साथ ही कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में भी सुधार की बेहद गुजाइंश है, इसके बारे में भी शिक्षाविदों से सलाह-मशविरे के बाद कुछ निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्कूलों में नैतिक शिक्षा के मसले पर भी चर्चा की जरूरत है। इसमें वह अकेले कोई निर्णय नहीं ले सकते, इसके लिए विशेषज्ञों के साथ-साथ मीडिया और समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा की जरूरत होगी, उसके बाद इसमें जो सुधारात्मक कदम उठाने होंगे वे उठाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि परीक्षाओं के संचालन में भी जो बेहतर कदम होंगे वह उठाए जाएंगे।
- Advertisement -