- Advertisement -
शिमला। डॉ. यादुवीर भारद्वाज पशु विभाग के नए निदेशक होंगे। सरकार ने आज डॉ. भारद्वाज के पशु पालन विभाग के नए निदेशक के आदेश जारी कर दिए। विभाीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के बाद सरकार ने यह तैनाती की। इनकी तैनाती डॉ. युनस अंसारी के स्थान पर की गई है।
डॉ. अंसारी निदेशक पद से कल रिटायर हुए थे। डॉ. यादुवीर भारद्वाज अभी तक पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक (मुख्यालय) के पद पर तैनात थे और विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक के बाद आज उन्हें निदेशक पद पर तैनाती दी गई। इस संबंध में आज सरकार ने आदेश जारी किए और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
- Advertisement -