-
Advertisement
Dragon Fruit | Medicinal | Himachal |
/
HP-1
/
Oct 11 20243 months ago
स्वारघाट। हिमाचल प्रदेश के स्वारघाट में सतनाम सिंह ने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर एक नई राह दिखाई है। सतनाम सिंह ने बिना किसी सरकारी मदद से ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू कर दी, जिससे लगभग सवा साल बाद अब ड्रैगन फ्रूट के पौधों पर फल आना शुरू हो गए हैं। औषधीय गुणों से भरपूर ये ड्रैगन फ्रूट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में भी रामबाण औषधि बताई जाती है।
Tags