-
Advertisement
संभल जाओ वरना, होगी खजल-खराबी
ऊना। हिमाचल सरकार एवं हाई कोर्ट के नए निर्देशों के मुताबिक अब कंटेनमेंट जोन में सख्ती का दायरा और बढ़ाए जाने को लेकर कदमताल तेज कर दी गई है। पिछले कुछ समय में कंटेनमेंट जोन में हुए नियमों के बेतहाशा उल्लंघन के बाद प्रशासन की नींद टूट चुकी है और अब कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर के कोरोना संक्रमित लोगों या उनके संपर्क में आए अन्य को बाहर निकलने से रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई थी। जिसके चलते जिला पुलिस को पांच नई रिजर्व फोर्स दे दी गई हैं।