- Advertisement -
नई दिल्ली।7वें वेतन आयोग के तहत कुछ सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर में बढ़कर सैलरी मिलेगी। दरअसल भारतीय रेल कर्मचारियों को 7th Pay Commission के तहत घोषित ड्रेस अलाउंस अगले महीने से ड्रेस अलाउंस सैलरी में जुड़कर मिलने लगेगी। रेल कर्मी लम्बे समय से ड्रेस अलाउंस दिए जाने की मांग कर रहे थे।
रेलवे प्रशासन ने रेल कर्मियों को दिसंबर की सैलरी में पिछले दो सालों का ड्रेस अलाउंस देगा। कर्मचारियों को आदेश की प्रति देने के साथ ही उन्हें बताया गया कि अगले महीने के वेतन में उनका ड्रेस अलाउंस जोड़ कर उनको दे दिया जाएगा।गौरतलब है कि रेल कर्मचारी अपनी 47 सूत्रीय मांगों को ले कर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में ड्रेस अलाउंस दिए जाने के आदेश जारी होने पर वे इसे बड़ी जीत मान रहे हैं।
- Advertisement -