-
Advertisement
Himachal में बड़ा गड़बड़झाला,जांच को Theog पहुंची टीम- Blacklisted Contractors से पूछताछ
Water Supply Scam In Theog : शिमला। हिमाचल प्रदेश के ठियोग (Theog) विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति (Water Supply Scam) का बडा गड़बड़झाला सामने आया है,उसकी विजिलेंस जांच (Vigilance Investigation) चल रही है। इसी गड़बड़झाले की जांच के लिए आज एक टीम एएसपी नरवीर सिंह राठौर की अगुवाई में ठियोग पहुंची व निलंबित इंजीनियरों, ठेकेदारों और चालकों से पूछताछ की। इस दौरान वाहनों की लॉग बुक की जांच भी की गई। एक निलंबित अधिकारी से भी पूछताछ की गई है। इस संबंध में कई विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। ठियोग उपमंडल में बीते वर्ष फरवरी से जून के दौरान सूखे के चलते पानी की आपूर्ति टैंकरों से करने का काम ठेके पर दिया गया था। आरोप है कि कई जगह पानी की आपूर्ति ही नहीं हुई और भुगतान कर दिया गया। आरोप यह भी है कि पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकरों के जो नंबर दिए गए, वह मोटरसाइकिल और कारों के निकले। उसके बाद ही ठेकेदार ब्लैक लिस्ट (Blacklisted Contractors) किए गए तो इंजीनियर निलंबित कर ये जांच शुरू हुई।
विजिलेंस ने रिकॉर्ड कब्जे में लिया
विजिलेंस ने अभी तक सहायक अभियंता और जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के बयान दर्ज किए हैं पूछताछ में बताया गया है कि एंट्री के समय कार्यालय के कर्मचारी ने गलती से टैंकर की जगह मोटरसाइकिल और कारों के नंबर लिख दिए। विजिलेंस टीम ने एक-एक करके इंजीनियरों से बात की, उसके बाद सबको एक साथ बुलाया। घोटाले की तह तक जाने के लिए विजिलेंस ने मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड (Record) कब्जे में ले लिया है। हर पहलू की गंभीरता से पड़ताल कर रही है। इस मामले में किन-किन की संलिप्तता रही है, उससे संबंधित पूरे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले के उजागर होने के बाद जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के 10 अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 2 अधिशासी अभियंता, 3 सहायक, 4 कनिष्ठ और एक सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता शामिल है। इनमें से एक की मृत्यु भी हो चुकी है।
-पंकज शर्मा