-
Advertisement
ढलियारा में स्कूटी और बाइक से भरा Truck पलटा, ड्राइवर की मौत- समय रहते कूदा क्लीनर
देहरा। जिला कांगड़ा के पुलिस थाना देहरा के तहत ढलियारा से चिंतपूर्णी मार्ग (एनएच -503) पर स्कूटी और बाइक से भरा ट्रक (Truck) पलट गया। हादसे में ड्राइवर (Driver) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर की पहचान मोहम्मद रिजवान (24) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नूह-मेवात हरियाणा के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: ऊना के झलेड़ा में Bike लेकर जा रहा था Bihar का युवक, बीच रास्ते कार चालक ने मार दी टक्कर
बता दें कि चालक ब्रजेश्वरी होंडा एजेंसी की स्कुटियां व मोटरसाइकिल (Bike) लेकर हरियाणा से कांगड़ा की तरफ जा रहा था। तभी ढलियारा के तीखे मोड़ों पर डीजे होटल के पास अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में बैठे क्लीनर मोहम्मद रशीद निवासी नूह ने समय रहते छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि उसे कोई चोट नहीं आई व उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही देहरा पुलिस (Dehra Police) की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।