-
Advertisement

तीसा में गिरी कार, चालक की गई जान
Last Updated on January 6, 2020 by Deepak
चंबा। जिला के चुराह इलाके के सेई कोठी के समीप एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गाड़ी के चालक की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर( एचपी 01 सी 0606) को चालक लेकर जा रहा था। सेईकोठी में गाड़ी खड्ड में गिर गई। ग्रामीणों ने खड्ड से चालक के शव को बाहर निकाला। एसएचओ तीसा सनी गुलेरिया ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है।