-
Advertisement
हिमाचल: खड़ा ट्रैक्टर अपने आप लगा चलने, टायर के नीचे आने से चालक की गई जान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक अजीबोगरीब हादसे में एक ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) की मौत हो गई। हादसा (Accident) इसलिए अजीबो गरीब है, क्योंकि चालक के ट्रैक्टर से उतरने के बाद अचानक ट्रैक्टर अपने आप चल पड़ा। जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। मामला उपमंडल गगरेट के तहत गांव चलेट का है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू के मौहल के पास सड़क हादसे में एक युवक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
मिली जानकारी के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी राम शंकर पुत्र वचन सिंह निवासी दरयागंज जिला ऐटा उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया कि वह चलेट रैन शेल्टर के पास रुका था। इसी दौरान वहां एक चालक अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंचा और उसने ट्रैक्टर को वहां पर खड़ा कर दिया। चालक जैसे ही ट्रैक्टर से उतरा, कि अचानक ट्रैक्टर अपने आप चलने लगा। हालांकि चालक ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक (Driver) खुद ही ट्रैक्टर इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान मान सिंह निवासी जांस टांडा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक स्थानीय ईंट भट्ठे पर कार्य करता था। हादसे के समय ट्रैक्टर की ट्राली में सामान भरा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया और केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।