- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार सुबह कुल्लू से सेब लेकर चंडीगढ़ जा रहा एक ट्रक (Truck) जड़ोल के तीखे मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने जब ट्रक को सड़क पर पलटा हुआ देखा तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक (Truck Driver) को ट्रक से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां उस का इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक अजय शुक्ला मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वह कुल्लू (Kullu) से सेब लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान अचानक जडोल के तीखे मोड़ के समीप ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही की जब ट्रक पलटा तो उस समय आसपास कोई भी वाहन मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने की है।
- Advertisement -