कुल्लू: खाई में गिरी कार हुई चकनाचूर, चालक गंभीर
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 7:46 PM
कुल्लू। कुल्लू जिला के हलाण-1 क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिराकर चकनाचूर हो गई। बताया गया कि इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से
घायल हुआ है। जिसे घायलावस्था में 108 एंबुलेंस के जरिए क्षेत्रीय
अस्पताल कुल्लू लाया गया है। जहां उसका
इलाज चल रहा है।
घटना में घायल हुए शख्स की पहचान ठाकुर दत्त नामक शख्स के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी
पतलीकूहल दया राम ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है और घायल व्यक्ति को
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है।