- Advertisement -
नाहन। फिल्म ‘टारजन-द वंडर कार’ की तरह राजगढ़ उपमंडल में भी एक कार बिना ड्राइवर के अपने आप ही चल पड़ी। गनमत यह रही कि कार ने किसी को निशाना नहीं बनाया और सड़क से नीचे बनी सीढ़ियों से उतरकर एक बंद दुकान में जा घुसी।
इत्तेफाक से दुकान बंद थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कार अगर थोड़ा भी दाएं-बाएं होती तो अगल-बगल की दुकानों में भी घुस सकती थी, जो खुली हुई थीं। तब हादसा बड़ा होता और कुछ लोग कार की चपेट में आ जाते। यह हादसा कार चालक की गलती से हुआ, जिसने कार का ब्रेक लॉक नहीं किया और ढलान पर कार लुढ़ककर दुकानों में जा घुसी।
- Advertisement -