- Advertisement -
रिटायरमेंट पर ड्राइवर राजकुमार को शिक्षा उपनिदेशक डॉ. संजय ठाकुर ऐसी विदाई देंगे, वो उसने सपने में भी नहीं सोचा नहीं था। जिस ड्राइवर ने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के लिए गाड़ी चलाकर नौकरी पूरी की, रिटायरमेंट पर वहीं शिक्षा विभाग के उपनिदेशक खुद उसके ड्राइवर बने। रिटायरमेंट पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक खुद ड्राइवर बनकर स्टेयरिंग संभाली और आगे वाली सीट पर उन्होंने ड्राइवर राजकुमार को बैठाया। उपनिदेशक का अपने रिटायर ड्राइवर के लिए ये सम्मान देख लोग भी हैरान रह गये। चंबा से ताल्लुक रखने वाला ड्राइवर राजकुमार एक अरसे से हमीरपुर में ही किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा है। शिक्षा उपनिदेशक ने सारथी बनकर उसे इसी घर तक पहुंचाया।
- Advertisement -