-
Advertisement
Accident में सीट पर फंसा Driver मांग रहा मदद,लोग लूट रहे उसका Mobile -पर्स-देखें Video
Humanity Died On Road : आज कल दुनिया में अपने फायदे के लिए इंसान ही इंसान का दुश्मन बना हुआ है। किसी दुर्घटना में घायल लोग तड़प रहे होते हैं, लेकिन उनकी मदद करने कोई आगे नहीं आता। वीडियो बनाने के लिए भीड़ तो इकट्ठी हो जाती है, पर मदद करने के लिए कोई हाथ आगे नहीं बढ़ता। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनदेखा कर लेते हैं …..सवाल ये है कि दुनिया ख़राब होती जा रही है या फिर हमारा नज़रिया बदल रहा है…..। इंटरनेट पर बेहद ही शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है,जिसे देखकर लगता है कि वास्तव में इंसानियत मर चुकी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्सीडेंट में घायल ट्रक ड्राइवर मदद की गुहार लगा रहा है और लोग उसके मोबाइल-पर्स पर हाथ साफ कर रहे हैं
एक्सीडेंट के बाद घायल ड्राइवर अपनी सीट में फंसा रहा। कुछ भले इंसान मदत करने के बजाय उसका मोबाइल पैसे व अन्य सामान लूटने रहे।
ऐसे लग रहा है जैसे इंसानियत मर चुकी है। pic.twitter.com/gICeJISQwW— एड. ओमप्रकाश शर्मा (preparation Judicial judge..) (@omsharma0203) January 4, 2025
दुखद ये था कि घायल चालक अपनी सीट में फंसा हुआ था और मदद के लिए पुकार रहा है। हादसे के बाद जो लोग घटना स्थल पर पहुंचे उनमें से कुछ वीडियो बना रहे थे तो कुछ उसकी मोबाइल, नकदी, और अन्य सामान पर हाथ साफ कर गए। सीट पर बैठा खून से लथपथ बेबस चालक आंखों के आगे अपना सब कुछ लुटता देख रहा था। किसी ने चालक को बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई। इस वीडियो को देखने वाले इंसानियत को दम तोड़ते हुए देख रहे हैं। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो हादसे के बाद या फिर किसी को मुसीबत में देख कर उसे अनदेखा कर देते हैं, और कुछ ऐसे भी है जो मौके का फायदा उठाते हैं, जैसा इस चालक के साथ हुआ और आज तक एक बड़ा वर्ग वीडियो बनाने वाला भी है जो किसी की मदद तो करें या ना करें पर वीडियो जरूर बनाता है। इस चालक के साथ जो हुआ वो किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए अपने अंदर इंसानियत को जिंदा रखना बहुत जरूरी है ।