- Advertisement -
मंडी। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल मंडी के अड्डा प्रभारी पर मनमर्जी का काम करने व चालकों की ड्यूटी जान बूझकर व्यवस्थित तरीके से न लगाकर परिवहन निगम मंडी के चालकों को परेशान करने का आरोप है। परिवहन निगम मंडी के चालकों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर सौलीखड्ड में परिवहन विभाग के क्षेत्रिय प्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अपना रोष जताते हुए चालकों ने मांग उठाई कि अड्डा इंचार्ज मंडी की कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें बदला जाए या फिर चालकों ने सामूहिक तबादले करने की बात कही। उन्होंने इस बारे में सरकार को मांग पत्र फिर से भेजा है। जिसमें मांग उठाई गई है कि चालक अड्डा इंचार्ज मंडी के व्यवहार से इतने परेशान हैं कि वे चाहते हैं कि चालक मंडी के अलावा प्रदेश के किसी भी अन्य स्थान पर सेवायें देंगे लेकिन मंडी में कार्य नहीं कर सकते।
- Advertisement -