- Advertisement -
नई दिल्ली।जल्द ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस बदल सकता है। इस बदलाव के प्रपोजल तैयार हो चुका है और इससे राज्यों को भेज दिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने यह नया ड्राफ्ट प्रपोज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बदलाव के बाद आपका पुराना DL बेकार हो जाएगा। मंत्रालय को उम्मीद है कि सभी राज्य इस पर सहमति दे देंगे क्योंकि यह सभी के लिए फायदेमंद है।
राज्य सरकारों को भेजे गए प्रपोजल के मुताबिक नए ड्राइविंग लाइसेंस पॉलीकार्बोनेट कार्ड होंगे। इनमें हाई सिक्योरिटी क्यूआर कोड होगा। अभी दिए जाने वाले लेमिनेटेड कार्ड्स का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।इस कार्ड से ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालक की ऑथेंसिटी को चेक करना काफी आसान हो जाएगा। वाहन चालक और वाहन की पूरी डिटेल सेंट्रल डाटाबेस में स्टोर होगी।
पुलिस क्यूआर कोड के जरिए इसे स्कैन कर एक्सेस कर सकेगी। एक बदलाव मोटर व्हीकल एक्ट में हाल ही में हुए बदलावों को देखते हुए प्रपोज किया गया है। इसके बाद कम्यूटर को भी सभी डॉक्युमेंट अपने साथ नहीं रखना होंगे। पुलिस एक क्लिक पर गाड़ी और वाहन की चालक की पूरी हिस्ट्री पता कर सकेगी। वहीं बीमा करवाने से लेकर प्रदूषण सर्टिफिकेट तक साथ में नहीं रखना होगा। जैसे ही आप बीमा रीन्यू करवाएं या प्रदूषण सर्टिफिकेट रीन्यू करवाएंगे तो वहां से क्यूआर कोड के जरिए डेटाबेस में इसे अपडेट कर दिया जाएगा।
- Advertisement -