- Advertisement -
शिमला। प्रदेश में मौसम एक बार फिर से खराब हो गया है। मंगलवार सुबह राजधानी शिमला सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की बूंदाबांदी शुरू भी हो गई है। साथ ही पहाड़ों पर सफेद फाहो के गिरने का क्रम अल सुबह से ही जारी हो गया था। गौर रहे कि अगले तीन दिनों तक मौमस विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की है, जो आज सुबह सच साबित होती दिख रही है।
शिमला में सुबह-सुबह तो आसमान में काले बादलों का डेरा था, लेकिन दिन बढ़ते ही हल्की फुहारें भी आसमान से गिरने लगी। यहीं नहीं कांगड़ा जिला में भी धौलाधार पर बर्फबारी को दौर सुबह से ही जारी है, लेकिन निचले इलाकों में बारिश की फुहारों ने मौसम को ठंडा कर दिया।गौर रहे कि आज पशिमी विक्षोभ के प्रभाव बढ़ने से 25 से 27 जनवरी तक प्रदेश के 7 जिलों शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर सहित लाहौल स्पीति में भारी बर्फ़बारी की चेतावनी दी गई है। हालांकि कांगड़ा जिला के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फ़बारी की संभावनाएं जताई गई है तथा प्रदेश के दूसरे इलाकों में बारिश की संभावनाएं है। इसके बाद प्रदेश के ऊंचे इलाकों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ गई है। इस बार राजधानी में सफेद गणतंत्र दिवस समारोह की उम्मीद बढ़ गई है।
watch video
- Advertisement -