- Advertisement -
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तान (Pakistan) से लगी सीमा पर गुरुवार को आसमान में लाल रंग की चीज देखी गई। बाद में पता चला कि यह एक ड्रोन (Drone) है। इसके सीमा पार से आने की आशंका के चलते बॉर्डर में जैसलमेर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। साथ ही मिलिट्री स्टेशन में बने वॉर मेमोरियल को भी बंद कर दिया गया है।
यह ड्रोन बीकानेर (Bikaner) जिले के सीमावर्ती बज्जू इलाके में गुरुवार को एक ड्रोन दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया है। अभी सेना ने इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूचना पर इंटेलिजेंस कार्मिक ‘अनवांटेड ऑब्जेक्ट’ का सुराग लगाने में जुटे हैं। यह ड्रोन करीबन 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा था। बाद में गायब हो गया। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित मिलिट्री स्टेशन में बना ‘वॉर म्यूजियम’ (War Museum) बंद कर दिया गया है।
- Advertisement -