Home » HP-1 •
कुल्लू » आफत की बारिश: भूस्खलन से घर की छतों पर गिरा मलबा
आफत की बारिश: भूस्खलन से घर की छतों पर गिरा मलबा
Update: Monday, March 4, 2019 @ 10:12 PM
कुल्लू। जिला मुख्यालय में हो रही भारी बरिश (Heavy Rain) आफत बनकर लोगों पर कहर ढा रही है। भारी बारिश के चलते अनेक जगह भूस्खलन (Landslide) होने के कारण कई लोगों के घर भी इसकी जद में आ रहे हैं। कुल्लू के भूतनाथ पुल (Bhoothnath Bridge) के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 21 के किनारे ज्ञान चंद व चुन्नी लाल के घर भी बारिश (Rain) से हुए भूस्खलन (Landslide) के कारण सारा मलबा उनके मकान की छत पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि मलबा गिरने से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, शास्त्री नगर (Shastri Nagar) में जमीन धंसने से सुआंरू राम के घर का कुछ हिस्सा हवा में लटक गया है।
पीड़ित ज्ञान चंद व चुन्नी लाल ने बताया कि बारिश के कारण उनके घर के पीछे जमीन धंसने का आभास पहले ही हो गया था और उन्होंने समय रहते ही घर को खाली कर दिया था। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके घर के ऊपर से मलबा हटाया जाए और घर के पीछे बड़ी सुरक्षा दीवार लगाई जाए, ताकि और ज्यादा नुकसान होने से बचाया जाए। वहीं कुल्लू के शास्त्री नगर में भारी बारिश के कारण जमीन धंसने से सुआंरू राम के घर को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि जमीन धंसने से उनके घर का कुछ हिस्सा हवा में लटक गया है और घर में दरारें आ गई हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल्लू में रहने के लिए कोई और ठिकाना नहीं है जिसके कारण मजबूरी में परिवार के साथ इसी घर में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके घर के आगे धंस रही सरकारी जमीन पर सुरक्षा दीवार लगाई जाए।