चंबा। हिमाचल प्रदेश में दो जिलों की सीमा पर स्थित कुख्यात रिहायशी क्षेत्र में रेड में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों को को चंबा की सत्र अदालत ने 6 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है।
बता दें कि चंबा और कांगडा जिला पुलिस की जॉइंट टीम ने चुवाडी थाना के तहत हटली की बंगाली कोलोनी में छापामारी कर चार चरस तस्करों और एक महिला के पास से अवैध शराब बरामद की गई थी। इस छापामारी के दौरान पांच मामलों में कुल 586 ग्राम चरस, 15 लीटर अवैध शराब तथा 1।79 लाख की नकदी बरामद की गई थी। डीएसपी डलहौज़ी रोहिन ने चारों आरोपियों के न्यायिक हिरासत की पुष्टि की है।