- Advertisement -
drug-smuggler-arrest : पांवटा साहिब। सीआईए स्टाफ व पुलिस के ज्वाइंट कार्रवाई में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। ये सारी कार्रवाई को सिरमौर के एएसपी विनोद धीमान की देखरेख में अंजाम दिया गया। बांगरण चौंक के समीप बंगाली डॉक्टर को भारी मात्रा में नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक सीआईए स्टाफ व पुलिस ने बांगरण चौंक के समीप कृषि एसबीआई बैंक क सामने वाली गली में स्थित एक बंगाली डॉक्टर की दुकान से करीब 10,200 नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी नशे की गोलियां व कैप्सूलों की खेप मिलना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पकडे़ गए बंगाली डॉक्टर का नाम सुशेन कुमार गोलदार बताया जा रहा है। इसी व्यक्ति को पहले भी पुलिस ने नशे के कारोबार में पकड़ा था व इसको कोर्ट से सजा भी हुई थी, परन्तु जेल से आकर ये फिर नशे के कारोबार में लग गया। गौरतलब है कि सिरमौर के एएसपी अधीक्षक विनोद धीमान इससे पहले भी नशे के कारोबारियों के लिए खौफ बन चुके हैं व उन्होंने नशे के कारोबारियों को पकड़ने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रखी है व काफी हद तक सिरमौर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में सफल भी हुए है, परन्तु जो लोग इससे बाज नहीं आ रहे उनको सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के एएसपी अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि बंगाली डॉक्टर जिसका नामसुशेन कुमार गोलदार है को भारी नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा आगे भी पुलिस की नशे के खिलाफ ऐसी मुहीम जरी रहेगी। उन्होंने आम जनता से ऐसे नशे के कारोबारियों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की।
- Advertisement -