- Advertisement -
नई दिल्ली। अखरोट बेचने आए दंपति की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके भी होश उड़ गए। तलाशी के दौरान पुलिस ने दंपति के पास से हेरोइन बरामद की। पाकिस्तान से लुधियाना पहुंची सवा 10 किलो हेरोइन की खेप को एसटीएफ ने बरामद कर लिया। हेरोइन को अखरोट के बैग में छिपाकर ला रहे जम्मू कश्मीर निवासी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि खेप को लुधियाना के शेरपुर चौक पर डिलीवर किया जाना था। इससे पहले ही आरोपी दंपति पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड में पूछताछ के दौरान नशा तस्करी से जुड़े कई अन्य लोगों का खुलासा हो सकता है। एसटीएफ एआईजी स्नेहदीप शर्मा के अनुसार सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से लुधियाना के लिए हेरोइन की खेप आ रही है। एसटीएफ ने शक के आधार पर शेरपुर चौक के पास जम्मू-कश्मीर नंबर की स्विफ्ट कार को जांच के लिए रोका। कार में अखरोट से भरे बैग रखे थे। अखरोट हटाने पर हेरोइन बरामद हुई। इस पर कार सवार दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया। दंपति की पहचान गांव जलालाबाद सुंजमा थाना बठिंडी जिला जम्मू निवासी मोहम्मद अरबी (48) और उसकी पत्नी जमीला बेगम के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह खेप पाकिस्तान से आई थी, जिसे लुधियाना पहुंचाया जाना था। आरोपी मोहम्मद अरबी के खिलाफ जम्मू कश्मीर में पहले से नशा तस्करी के दो मामले दर्ज है।
- Advertisement -