- Advertisement -
धर्मशाला। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कह दिया था, जिसके बाद उनका जमकर विरोध हुआ। इसके अलावा कंगना ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इन बयानों को लेकर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कंगना पर जमकर निशाना साधा। उर्मिला ने कहा कि पूरा देश ड्रग्स की समस्या से जूझ रहा है। क्या उन्हें कंगना को पता नहीं है कि हिमाचल ड्रग्स का गढ़ है, उन्हें यह लड़ाई अपने गृह राज्य से शुरू करनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को ड्रग्स का गढ़ (Stronghold of Drugs) कहे जाने पर पूरे राज्य में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का विरोध हो रहा है। तो वहीं,हिमाचल की छवि धूमिल करने पर धर्मशाला के अधिवक्ता (Dharamshala Advocate) विश्व चक्षु ने उर्मिला के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत उन्होंने अभिनेत्री को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेज दिया है। जिसमें लिखा है कि हिमाचल की छवि धूमिल करने पर वे दीवानी व फ़ौजदारी मानहानि का दावा ठोकेंगे।
विश्व चक्षु (Vishwa Chakshu) का कहना है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश मात्र देवभूमि ही नहीं देश व विश्व भर में वीरभूमि के नाम से भी जानी जाती है। प्रदेश के वीरों ने हमेशा देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। वहीं देश व हिमाचल की बेटी कंगना रनोत ने सुशांत मर्डर, बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर खुलासे किए तो महाराष्ट्र सरकार ने अंसवैधानिक कार्रवाई की। जिसका पूरे देश में विरोध हो रहा है, जबकि हिमाचल की बेटी कंगना को सभी लोग खुले दिल से समर्थन कर रहें हैं। ऐसे में बॉलीवुड में महाराष्ट्र सरकार की कठपुतली इस तरह की ओछी हरक़तें कर रही है। विश्व चक्षु ने कहा कि हिमालय के मुकुट वाला हिमाचल पूरे देश का सिरमौर है। ऐसे में देश व प्रदेश के लिए ऐसी बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- Advertisement -