- Advertisement -
शिमला। राजधानी में नशे के कारोबार के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आये चरस तस्कर दीपराम पर अब ईडी की भी नजर पड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले की पड़ताल करने के बाद इसके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। दीपराम की संपत्ति के खुलासे होने के बाद ईडी ने इस मामले को खंगाला और उसके बाद उसने दीपराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे दीप राम की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। शिमला पुलिस ने ही चरस के इस कारोबारी दीपराम पर शिकंजा कसने के बाद प्रवर्तन निदेशालय से मनी लांड्रिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी।
शिमला पुलिस ने यह केस उस आधार पर उधर भेजा, क्योंकि पुलिस की छापेमारी में इसके पास बहुत संपत्ति मिली थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि ड्रग तस्कर ने नशे के कारोबार से बहुत अधिक संपत्ति इकट्ठी कर ली थी। यह संपत्ति कई स्थानों पर पाई गई थी। इसे देखते हुए शिमला पुलिस ने ईडी में भी इस संबंध में मामला दायर करने को पत्र लिखा था। शिमला पुलिस की सिफारिश पर ईडी शिमला में इस ड्रग माफिया दीपराम के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर दिया गया है। ईडी अब इसकी आय के तमाम रिकार्ड खंगालेगी।गौर हो कि पिछले वर्ष 25 मार्च को शिमला के उपनगर टुटू के साथ लगते दिव्य नगर में पुलिस ने चरस के इस तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसकी गिरफ्तारी दो युवकों अमन और विपन के पास 10 ग्राम अफीम मिलने के बाद हुई थी। 10 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गए युवकों ने कहा था कि उन्होंने यह अफीम दीपराम से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर धावा बोल दिया और वहां उसे दीपराम के घर से 8 किलो अफीम और 8 किलो चरस बरामद की थी। पुलिस ने इस तस्कर के घर से छापेमारी के दौरान 2.75 लाख रुपये भी जब्त किए थे। पुलिस की इस रेड में आरोपी दीपराम पकड़ में नहीं आया था और उसे पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार किया था। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उत्तरांचल के त्यूणी से एक और सप्लायर मेहर सिंह को भी पकड़ा था।
इस दौरान पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिले थे और संपत्तियों का भी पता चला था। उधर, इस मामले में शिमला पुलिस अदालत में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। पुलिस ने अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट में ड्रग तस्कर दीपराम और उसकी पत्नी ऊषा देवी के साथ अमन, विपन और चरस सप्लायर मेहर सिंह के नाम शामिल है। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला के सहायक प्रवर्तन अधकारी प्रदीप ने एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी को पत्र लिखकर चरस कारोबारी दीपराम के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज करने की पुष्टि की है। ईडी में यह मामला मनी लांडिंग एक्ट 2002 के तहत दर्ज किया है।
- Advertisement -