- Advertisement -
Drunk Man :जोगिंद्रनगर। एक व्यक्ति शराब के नशे में रात 12 बजे जोगिंद्रनगर उपमंडल के लडभड़ोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। स्वास्थ्य केंद्र स्थित नर्स से व्यक्ति ने बताया कि उसे बंदर ने काटा है और इसलिए इंजेक्शन लगाना है। इस पर स्टाफ नर्स ने व्यक्ति को बताया कि आपने शराब पी रखी है इसलिए आपको इंजेक्शन नहीं लगा सकती। इसके बाद व्यक्ति ने नर्स से गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
बहरहाल स्टाफ नर्स ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दे दी है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। स्टाफ नर्स ने व्यक्ति पर गाली-गलौज करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचान तथा जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि यह घटना 24 जुलाई की रात को 12 बजे पेश आई थी। मंडी के एसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -