- Advertisement -
नाहन। उपमंडल पांवटा साहिब में नशे में बाइक चला रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पांवटा के किशनपुरा का निवासी 22 वर्षीय मुकेश पुत्र हुक्मीराम रात को नाली में अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। इसके बाद कुछ लोग युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मुकेश ने शराब पी रखी थी और वह बाइक चला रहा था, जिसके चलते वह नाली में गिर गया। सिविल अस्पताल पांवटा के डॉ. एबी राघव ने बताया कि रात को कुछ लोग एक युवक को अस्पताल लेकर आए थे। युवक ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बाद में शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
- Advertisement -