- Advertisement -
गोहर। सराज क्षेत्र के बगस्याड़ में कुछ नशेड़ियों ने पहले डॉक्टर के क्वार्टर (Doctor’s Quarters) के बाहर जमकर शराब पी और बाद में डॉक्टर की गाड़ी पर पेशाब कर दिया। जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने क्वार्टर में जाकर डॉक्टर और उसके चचेरे भाई की जमकर पिटाई कर दी। घटना बीती रात की है और जंजैहली थाना पुलिस (Janjhali police station) ने मामला दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार (Civil Hospital Bagsyad) सिविल हॉस्पिटल बगस्याड़ में तैनात डॉक्टर अभिनव (Dr. Abhinav) नाइट डयूटी के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे डिनर करने के लिए अपने क्वार्टर गए, जो कि हॉस्पिटल से 100 मीटर की दूरी पर है।
क्वार्टर के पास कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। हुड़दंगियों ने शराब पीने के बाद डॉक्टर की गाड़ी पर पेशाब भी कर दिया जिसका डॉक्टर ने विरोध किया। विरोध करने के बाद यह लोग डंडे और लोहे की रॉड के साथ डॉक्टर (Doctor) के क्वार्टर पर जा धमके। दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और वहां मौजूद डॉक्टर अभिनव और उसके चचेरे भाई अविनाश के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। करीब एक घंटे तक यह तांडव चलता रहा। बाद में डॉक्टर अभिनव ने अपने पिता डॉ. जीवानंद चौहान को इसकी सूचना दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। गोहर और जंजैहली थाने की टीमें रात को ही मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Shalini Agnihotri) उन्होंने बताया कि जंजैहली पुलिस थाना ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की उनमें से कुछ की डॉक्टर अभिनव के साथ पुरानी रंजिश भी थी। कुछ महीने पहले क्षेत्र में ही गाड़ी को पास देने को लेकर इनका डॉक्टर के साथ विवाद हुआ था और उसमें भी क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि इस मामले में बाद में समझौता हो गया था। डॉ. अभिनव हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जीवानंद चौहान (Dr. Jeevanand Chauhan) के बेटे हैं। डॉ. जीवानंद चौहान सीएमओ मंडी रह चुके हैं और मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- Advertisement -