-
Advertisement
Curfew के बीच नशे में धुत्त होकर चला रहे थे ट्रक, होमगार्ड जवानों ने रोका तो की मारपीट
ऊना। संतोषगढ़ में रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड जवानों (Home guard Jawan)के साथ ट्रक में सवार और शराब के नशे में धुत्त युवकों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक कर्फ्यू ( Curfew) के दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर कस्बे में ट्रक को घुमा रहे थे।जब होमगार्ड जवानों ने उन्हें रोका तो वे पहले गाली- गलौच और फिर मारपीट पर उतर आए। शिकायत दर्ज किए जाने पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेः ऊना में Mobile Post Office Van आज इन इलाकों में बांटेंगी पेंशन
मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब एक बजे होमगार्ड का जवान अमनदीप अपने साथी जवानों के साथ कस्बा संतोषगढ़ के बस स्टेंड के पास गश्त ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान ट्रक ( एचपी- 72बी -5796) प्रेशर हॉर्न बजाते हुए उनकी ओर आया। जिसमें दो तीन लोग बैठे थे। जब अमनदीप ने ट्रक को रोकने का ईशारा किया तो ट्रक में सवार लोगों ने उन्हें गालियां निकालनी शुरू कर दी और ट्रक को वीरभद्र चौक की तरफ ले गए। कुछ देर बाद ट्रक फिर वापस आया और ट्रक में बैठा युवक दोबारा गालियां देने लगा। जब ट्रक रोक कर चालक से गालियां देने का कारण पूछा तो उसके तीन साथी मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपियों की पहचान संतोषगढ़ के वार्ड एक स्थित जट्टपुर निवासी संजीव पुत्र सुभाष चंद, हिमांशु पुत्र सुभाष चंद और ज्योति प्रकाश पुत्र सरदारी लाल के रूप में की गई है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने होमगार्ड जवान अमनदीप की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 188 व 34 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।