Home » आस-पड़ोस » शराब के नशे में भिड़े दोस्त, 2 को कुएं में फेंका, एक की मौत
शराब के नशे में भिड़े दोस्त, 2 को कुएं में फेंका, एक की मौत
Update: Tuesday, May 1, 2018 @ 7:53 PM
फरीदाबाद। Haryana के Faridabad में शराब पीने बैठे दो युवकों ने अपने ही दो दोस्तों को कुएं (Well) में फेंक दिया। कुएं गहरा था और उसमें पानी भी नहीं था, जिस वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल आरोपी युवक फरार हैं पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार नरेंद्र, विकास और अन्य 2 युवक कुएं के नजदीक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और शराब के नशे में दोनों युवकों ने नरेंद्र और विकास को कुएं में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।
सुबह जब लोगों ने कुएं (Well) में दो लोगों को देखा तो पुलिस को सूचना दी। Police मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला गया। इनमें से नरेंद्र की मौत हो चुकी थी और विकास गंभीर रूप से घायल मिला। विकास को फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Police ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।