- Advertisement -
हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में कुत्ते के भौंकने से नाराज एक शराबी ने कुत्ते का कान ही काट लिया। इसके बाद भीड़ ने उसे मार-पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी शंभूनाथ धाली (35) शराब का आदी है।
पेशे से निर्माण मजदूर शंभूनाथ अक्सर उत्तरपारा की बिजी रोड के किनारे फुटपाथ पर सोता था। हर रात जब वह शराब पीकर लौटता था तो पड़ोसियों को डिस्टर्ब करता रहता था। उसकी हरकतों की वजह से आवारा कुत्ते भी उस पर भौंकते थे। इस बार भी जब आवारा कुत्तों ने उस पर भौंकना शुरू किया तो गुस्से में आकर शंभु ने एक कुत्ते को पकड़कर उसका कान काट लिया।
इसके बाद पहले तो नाराज पड़ोसियों ने उसे धुन दिया, फिर दूसरे कुत्तों ने भी उस पर हमला बोल दिया, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला। खून से लथपथ और दर्द से कराहता कुत्ता वहीं जोर-जोर से चीखने लगा। लोगों ने शंभुनाथ को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
- Advertisement -