- Advertisement -
चंबा। जिला के शिक्षा खंड तीसा के चलुंज स्कूल (School) में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब शराब के नशे में धुत व्यक्ति स्कूल में घुस गया। नशे में धुत व्यक्ति ने वहां तैनात जेबीटी टीचर (JBT Teacher) से मारपीट और गाली गलौच किया। इस सारे वाक्या से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सहम गए। जेबीटी टीचर की शिकायत (Complaint) के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि प्राइमरी स्कूल चलुंज में रोज की तरह जेबीटी टीचर बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति हरीश कुमार पुत्र बद्रीनाथ निवासी चलूंज स्कूल में घुस आया। वह स्कूल परिसर में इधर-उधर घूमने लगा और गाली गलौच करने लगा। इससे स्कूल के बच्चे डर गए। स्कूल में तैनात जेबीटी टीचर टसी राम ने उसे रोकना चाहा तो वह उससे मारपीट पर उतर आया और गाली गलौच करने लगा। डीएसपी सलूणी राम करण राणा ने बताया कि जेबीटी टीचर टसी कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -