-
Advertisement
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में निकली टीचरों की बंपर वेकेंसी, आवेदन 8 फरवरी से
पंकज/नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (#DSSSBTGTRecruitment2024) ने साल 2024 के लिए पीजीटी, टीजीटी, सहायक शिक्षक, सलाहकार और मल्टीटास्किंग को मिलाकर कुल 5118 पदों के लिए आवेदन मंगाए (Application Invited) हैं। आवेदक को किसी भी यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रैजुएट (Graduate) होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च 2024 है।
आवेदकों को बीएड के साथ सीटेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है। पीजीटी, टीजीटी, सहायक शिक्षक, सलाहकार और अन्य जैसे पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विशिष्ट पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले विस्तृत डीएसएसएसबी पात्रता 2024 को पूरी तरह से पढ़ लें।
यह भी पढ़े:EEMIS पोर्टल से जुड़े 482 नियोक्ता, 209 कैंपस इंटरव्यू में आए 6 हजार उम्मीदवार
इन विषयों पर होंगी टीजीटी की भर्ती
· टीजीटी गणित: 1119
· टीजीटी अंग्रेजी: 803
· टीजीटी सामाजिक विज्ञान: 310
· टीजीटी नेचुरल साइंस: 354
· टीजीटी हिंदी: 192
· टीजीटी संस्कृत: 631
· टीजीटी उर्दू: 626
· टीजीटी पंजाबी: 556
· ड्राइंग टीचर: 527
आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता: डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2024 (DSSB TGT Recruitment 2024) के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड कर सकते हैं। इसके साथ सीटेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चुनाव लिखित एग्जाम (Written Test) , डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई:
· सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
· इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
· पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
· अब फॉर्म भरें और सब्मिट करें।
· फीस का भुगतान करें और एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।