- Advertisement -
नई दिल्ली। यहां पर हुए 3 साल के बच्चे की किडनैपिंग के मामले में पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा करते हुए बच्चे को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से आजाद करा लिया गया है। बताया गया कि यहां पर यूनिवर्सिटी की छात्रा ने ही अपने मकानमालिक के बेटे को किडनैप किया था। बताया गया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा बच्चे के संग ऐसा काम किया गया कि अगर बच्चा अगर थोड़ी देर और वहां पर रहता तो उसकी मौत हो सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को पिछले 24 घंटे से बिना खाना पानी दिए हुए रखा था। जिसके कारण बच्चे का शरीर 97 फीसदी तक डिहाइड्रेड हो गया था। बताया गया कि बच्चे को अगर थोड़ा और देर उस हालत में रखा जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। हालांकि डॉक्टरों द्वारा की गई जांच के बाद बच्चे को खतरे से बाहर बताया गया है। पुलिस द्वारा बच्चे का किडनैप करने की शाजिश का खुल्सा करते हुए बताया गया कि पीड़ित के घर में किराए पर रहने वाली 22 साल की लड़की निशा ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने में निशा के 16 साल के भाई ने उसका साथ दिया था।
पुलिस द्वारा बताया गया कि बच्चे को किडनैप करने की योजना कुछ दिनों पहले ही बना ली गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए कॉल करके पीड़ित परिवार से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
- Advertisement -