- Advertisement -
नई दिल्ली। दुबई पुलिस के बैंड (Dubai police band) ने दुबई में आयोजित दिवाली समारोह (Diwali celebrations) के दौरान भारतीय राष्ट्रगान (Indian national anthem) बजाया है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। वहां जमा लोग भी वीडियो में राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि दुबई टूरिज़्म और भारतीय वाणिज्य दूतावास के सहयोग से मनाए गए इस समारोह में लेज़र शो का भी आयोजन किया गया था।
Dubai Police band plays India’s national anthem during the mega Diwali celebrations at Dubai Festival City #Diwali #DiwaliUAE pic.twitter.com/lJAaTbdoMA
— Gulf News (@gulf_news) October 24, 2019
समारोह में बड़ी भीड़ उमडी। पुलिस बैंड ने भीड़ के लिए ‘जन-गण-मन’ बजाया। जैसे ही बैंड ने गान बजाया, भीड़ खड़ी हो गई और जैसे ही राष्ट्रीय गान समाप्त हुआ वैसे ही लोगों में खुशी की एक लहर दौड़ गई। दुबई के हजारों लोग दिवाली समारोह के साक्षी बने। समारोह में विशेष आतिश बाजी और डांस के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। लोगों द्वारा इस समारोह को काफी ज्यादा पसंद किया।
- Advertisement -