- Advertisement -
चंडीगढ़। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण देश के अधिकांश प्रदेशों को लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं पंजाब और महाराष्ट्र में स्थित की गंभीरता को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य के बचे हुए 15 ज़िलों को कल सुबह से 31 मार्च तक लॉकडाउन (Lockdown) करने की घोषणा की। शनिवार को राज्य सरकार ने उन 7 ज़िलों को लॉकडाउन किया था, जहां कोरोना के मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं। हरियाणा में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। नया मामला पलवल जिले में आया है। 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। उसे बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत थी। वह 15 मार्च को दुबई से लौटा था। 22 मार्च रात 10 बजे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना महामारी के पीड़ितों की मदद के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आगे आए हैं। उन्होंने पहल करते हुए अपना एक महीने का वेतन कोरोना पीड़ितों के लिए सौंपा है। दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपील की है कि इस दिशा में अधिकारी व नेता भी बढ़-चढ़कर आगे आएं ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना पीड़ितों की सहायता हो सके।
- Advertisement -